बिलासपुर नगर निगम के वार्डो में एपीएल कार्ड का वितरण शुरू,महापौर बोले-मध्यमवर्गीय परिवारों को भी मिलेगा शासन की खाद्यान्न योजनाओं का लाभ

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।रामशरण यादव ने बुधवार को प्रदर्शनी नगर समुदायिक भवन पहुंचकर एपीएल कार्ड वितरण शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एपीएल कार्ड स्व शासन की महती योजनाओं का लाभ एपीएल कार्ड धारी मध्यमवर्गीय परिवारों को भी मिलेगा।बुधवार में निगम के 70 वार्डों में एपीएल कार्ड का वितरण शुरू हो गया है। मेयर रामशरण यादव ने प्रियदर्शनी नगर सामुदायिक भवन स्थित शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों को कार्ड वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गरीब किसान की चिंता तो की ही जा रही है इसके साथ ही मध्यमवर्गीय परिवारों की भी चिंता की जा रही है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

उन्होंने कहा कि एपीएल कार्ड योजना के मध्यम से हम सभी परिवारों को भी सस्ते खाद्यान्न का लाभ मिलेगा। सस्ते खाद्यान्न के लाभ सहित शासन की महती की योजनाओं का लाभ सभी को मिलेगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की। कार्यक्रम के दौरान निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close