बिलासपुर नगर निगम को 1 करोड़ 35 लाख मंजूर

Shri Mi
1 Min Read

nagar nigam 1रायपुर।राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा मिशन अमृत (अटल शहरी नवीकरण एवं परिवर्तन मिशन )के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर को 1.35 करोड़ रुपए मंजूर किये गए हैं।उल्लेखनीय है कि सीवरेज और सेप्टेज प्रबंधन के लिए 04 नग सीवर जेटिंग मशीन की खरीदी करने के लिए यह राशि स्वीकृत की गयी है।नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा ‘अमृत’ मिशन के संचालक ने बताया कि मिशन में शामिल शहरों की पेयजल, सिवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन शहरों में बेहतर सार्वजनिक परिवहन और पार्किंग सुविधाओं के साथ ही नए उद्यानों, हरित क्षेत्रों एवं आमोद-प्रमोद के नए केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                ‘अमृत’ मिशन के लिए चालू वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ को केन्द्र सरकार से 290 करोड़ 25 लाख रूपए मिलेंगे। शहरों के कायाकल्प के लिए राज्य सरकार और संबंधित नगरीय निकायों द्वारा भी वित्तीय संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close