बिलासपुर पहुंची श्री गुरू नानक प्रकाश यात्रा का भव्य स्वागत, आतिशबाजी और फूल वर्षा के साथ समाज ने किया गुरूदर्शन

Chief Editor
4 Min Read
बिलासपुर ।जगतगुरु धन धन श्री गुरु नानक देव जी के पावन पवित्र प्रकाश पर्व की खुशी में कर्नाटक के बीदर से निकली प्रकाश यात्रा सोमवार को बिलासपुर  पहुंची ।शहर के महाराणा प्रताप चौक में इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।इस अवसर पर समाज के नवयुवक ,बच्चे ,महिलाएं ,पुरुष वृद्ध  तपती धूप में स्वागत के लिए डटे रहे । जिसमें न केवल बिलासपुर बल्कि पाली, बिल्हा ,तखतपुर, चांपा ,लोरमी से भी संगत  अपने गुरु के दर्शन करने पहुंचे।
 महाराणा प्रताप चौक पर प्रकाश यात्रा पहुंचने के बाद आतिशबाजी और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया । साध संगत की ओर से पुष्पमाला द्वारा पंज प्यारे सामान का स्वागत किया गया । इस अवसर पर स्वागत स्थल पर मधुर शबद  गायन चल रहा था और रिंकू भाटिया परिवार की ओर से छबील सेवा भी चल रही थी  । इसके पहले नौजवानों ने बाइक टू व्हीलर से बिल्हा मोड़ पहुंच कर वहां से प्रकाश यात्रा की पायलटिंग की और महाराणा प्रताप चौक पहुंचे  । जहां से यह यात्रा राजीव चौक, इंदू चौक पहुंची  । जहां पर सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया । साथ ही बिस्किट – कोल्ड ड्रिंक – जल की सेवा की । इसके बाद अग्रसेन चौक – बस स्टैंड चौक में यात्रा का  खालसा सेवा समिति द्वारा स्वागत किया गया ।शिव टॉकीज चौक , गांधी चौक , दयालबंद में भाटिया परिवार युवा समिति द्वारा भी प्रकाश यात्रा का स्वागत किया गया।
 प्रकाश यात्रा के गुरुद्वारा पहुंचने पर आतिशबाजी की गई और फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। साध संगत द्वारा पंज प्यारे साहिबान का पुष्पमाला द्वारा स्वागत हुआ  ।गुरुद्वारा साहिब में शबद  गायन कथा विचार हुआ ।समूह साध संगत ने लंगर ग्रहण किया ।प्रकाश यात्रा के साथ पहुंचे श्री सचखंड हुजूर साहिब नांदेड के सिंह साहब ज्ञानी अवतार सिंह ,शीतल पुनीत सिंह, लाहौर सिंह रायपुर के परविंदर सिंह भाटिया का सरोपा देकर सम्मान किया गया  ।इस यात्रा में विशेष रूप से स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी रायपुर के सचिव इंद्रजीत सिंह छाबड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
 बिलासपुर में गुरु नानक प्रकाश यात्रा को सफल बनाने सिंधी समाज , स्त्री सत्संग ,सुखमणि सर्कल , आदर्श पंजाबी महिला संस्था , पंजाबी युवा समिति,  खालसा सेवा समिति , पंजाबी सेवा समिति , अकाल पुरख की फौज , संत प्रचार कमेटी  , गुरमत ज्ञान कमेटी , गुरुद्वारा 27 खोली ,  गुरुद्वारा गोडपारा , गुरुद्वारा तार बाहर ,गुरुद्वारा यदुनंदन नगर कमेटी एवं साध संगत का सहयोग रहा  ।आल इंडिया सिख यूथ फेडरेशन का विशेष सहयोग प्रकाश यात्रा में रहा ।
 मंगलवार 18 जून को श्री गुरु हरगोबिंद सिंह के पावन प्रकाश पर्व की खुशी में  विशेष दीवान सजाया जाएगा ।सुबह 7:40 बजे से 8:30 बजे तक हजूरी रागी जत्था, भाई मनिंदर सिंह और 8:30 बजे से सहज पाठ साहिब समाप्ति के बाद 9:15 बजे तक साध संगत द्वारा कीर्तन दीवान की हाजिरी भरी जाएगी ।समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर होगा।
close