बिलासपुर -मुंगेली – जबलपुर रोड पर आवागमन शुरू, मनियारी पुल से हटाई गई बैरिकेटिंग

Chief Editor
1 Min Read

तखतपुर ( टेकचंद कारड़ा )। नगर में 5 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बिलासपुर -जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया था । आज से प्रशासन ने आवागमन के लिए खोल दिया है । अभी मुंगेली -नांदघाट जाना आसान हो ग । याहालांकि मोढ़ेमार्ग चेक पोस्ट पर गाड़ियों की चेकिंग जारी है।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

पिछले दो दिनों में नगर के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 5 कोरना संक्रमित मरीज मिले थे । जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नगर की सभी सीमाओं को सील कर दिया था । पर नगर के मुख्य मार्ग को सील कर देने से जबलपुर -बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था । जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी । जिसके  चलते प्रशासन ने बिलासपुर – जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सभी बैरिकेट्स हटा दिए हैं । पर मोढ़े मार्ग पर जो चेक पोस्ट बनाई गई है ,वहां पर गाड़ियों को बिना चेक किए आगे नहीं जाने दिया जा रहा है । आज सुबह मनियारी नदी पुल पर से नगरपालिका के वाहन में बांस और बल्ली वापस ले जाया गया ।

close