बिलासपुर मे सीएम भूपेश बघेल बोले-लिपिको की मांगे होगी पूरी,सरकार जो कहती है वह करती है

Shri Mi
2 Min Read
रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के चतुर्थ प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने लिपिकों को आवश्वस्त किया कि उनकी मांगे अवश्य ही पूरी की जायेंगी। बिलासपुर के त्रिवेणी सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि सरकार जो कहती है वो करती है। दो माह के भीतर अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं तथा लगातार आम जनता से जुड़े फैसले लिए जा रहे हैं। 2500 रूपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों का ऋण माफी, बिजली बिल आधा करने, 35 किलो चावल देने तथा छोटे भूखण्डों की रजिस्ट्री, बस्तर में किसानों की जमीन वापस करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिये गये। नजूल के मामले में भी फैसले लिए जायेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

शासकीय कर्मचारियों के संबध में वचन पत्र में जो बातें शामिल है। उन्हें पूरा करेंगे। अगले वर्ष शासकीय कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जायेगा। इस बात का विश्वास दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार आपकी अपनी सरकार है और आपके अनुसार ही काम होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह भी पढे-पुलवामा अटैक की गई एक फेसबुक पोस्ट के कारण टीचर का हुआ निलंबन

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्रिका सिंह, महामंत्री रोहित तिवारी सहित प्रदेश भर से आये हुये संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close