Election Results2019-बिलासपुर लोकसभा सीट पर BJP के अरुण साव की जीत,52 फीसदी से अधिक वोट मिले

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
लोकसभा की बिलासपुर सीट मे वोटो की गिनती करीब पूरी हो गई है और नतीजो कि अधिकृत घोषणा नहीं हुई है।लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे है उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के अरुण साव ने बिलासपुर लोकसभा  का चुनाव एक लाख चालीस हज़ार से अधिक वोट के अंतर से जीत लिया है।इस चुनाव मे उन्हे 52 फीसदी से ज्यादा वोट मिले है।मिली जानकारी  अनुसार शाम 6 बजे के आसपास बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र मे डाले गए 12 लाख से अधिक वोटो कि गिनती करीब पूर्ण हो गई है।जो आंकड़े आ रहे है उसके मुताबिक इस इलैक्शन मे बीजेपी के अरुण साव को 630250 , कॉंग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 489997, बसपा के उत्तम दास गुरु गोसाई को 21017, और गोंडवाना गणतन्त्र पार्टी के नंदकिशोर राज को 5189 वोट मिले है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस तरह अरुण साव ने 140253 मतो के अंतर से निर्णायक बढ़त बना ली है।बिलासपुर सीट मे बीजेपी को 52.75 प्रतिशत,काँग्रेस को 40.77 प्रतिशत बसपा को 1.75 और गोंगपा को 0.43 प्रतिशत वोट हासिल हुए है।

2014 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी ने 176436 के अंतर से जीत हासिल की थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close