बिलासपुर संभाग में दो हजार से अधिक गुमशुदा लोगों को ढूंढ लिया पुलिस ने,धर्मजीत सिंह के सवाल पर गृह मंत्री ने दी जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

Chhattisgarh Assembly,ts singhdeo,news,raipur,raman singh,chhattisgarhरायपुर।बिलासपुर संभाग के अंतर्गत साल 2014 से 2018 तक चोरी के 9121,लूट के 626 हत्या के 1220,महिला उत्पीड़न के 9284 और गुमशुदा के 13105 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जोगी कांग्रेस सदस्य धर्मजीत सिंह ने पूछा कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत साल 2014 से 2018 की अवधि में चोरी, लूट, हत्या,महिला उत्पीड़न,गुमशुदा के कितने प्रकरण दर्ज किए गए और कितने प्रकरणों में कार्यवाही पूर्ण की गई ?कितने गुमशुदा को ढूंढा गया ?कितने प्रकरणों में कार्रवाई लंबित है?दर्ज प्रकरणों में कितने अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.कितने अपराधी फरार हैं?

जिसके जवाब में गृह मंत्री ने बताया कि बिलासपुर संभाग के अंतर्गत 2014 से 2018 तक चोरी के 9121,लूट के 26, हत्या के 1220, महिला उत्पीड़न 9284 और गुमशुदा के 13105 प्रकरण दर्ज हैं।

चोरी के 2898,लूट के 442, हत्या के 982 महिला उत्पीड़न के साथ 7850 प्रकरणों में चालान न्यायालय प्रस्तुत कर कार्रवाई पूर्ण की गई।

9940 गुमशुदा को ढूंढा गया। चोरी के492, लूट के 54, हत्या के 96, महिला उत्पीड़न के 702 और गुम इंसान के 3165 पुलिस विवेचना में लंबित हैं। दर्ज प्रकरणों में कुल 19596 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।इसमें 379 अपराधी फरार है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close