बिलासपुर स्टेशन में नगद लेनदेन बंद..डिजीटल से होगा भुगतान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर—अर्थव्यवस्था को डिजिटल कैश प्रणाली में ढालने की सरकारी प्रयासों को बिलासपुर रेल मंडल ने अमलीजामा पहनने का बीड़ा उठाया है। रेल प्रशासन सरकार की डिजीटल कैश प्रणाली को व्यवहारिक रूप देने तेजी से काम कर रहा है। रेल प्रशासन के अनुसार बिलासपुर स्टेशन में टिकट से लेकर खान पीन समेत सभी काम अब कैशलेस मोड में किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        रेल प्रशासन के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल के सभी प्रथम श्रेणी स्टेशनों को पूरी तरह से कैशलेस अभियान से जोड़ा जाएगा। प्रथम श्रेणी स्टेशनों की सभी इकाइयों में नगदी लेन देन प्रतिबंधित रहेगा। बिलासपुर स्टेशन को कैशलेस से जोड़ दिया गया है। रेलवे स्टेशन मे यात्री और ग्राहक सम्बंधित सभी इकाईओं जैसे अनारक्षित टिकट घर, आरक्षण टिकट घर, पार्सल कार्यालय समेत सभी खान पान इकाईओं में पे टीएम, स्वाईप मशीन से भुगतान होगा।

                                    रेल प्रशासन ने बताया कि इन इकाईयो मे नगदी रोकड़ लेन.देन की भी व्यवस्था है। योजना प्रभावी रूप से जारी रहेगी। कैशलेस व्यवस्था से यात्री सुविधाओं का  विस्तार होगा। अतिरिक्त शुल्क लेने की शिकायतों और चिल्हर की समस्या भी खत्म होगी।

close