बिलासपुर स्टेशन मे हाई स्पीड वाईफाई शुरू,मिलेगी 1GBPS तक की स्पीड

Shri Mi
2 Min Read
[wds id=”11″]RAIL_WIFI♦एक समय मे दस हज़ार से ज़्यादा यूजर हो सकते अहै कनैक्ट
बिलासपुर।
प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लागू करने और यात्रियों को बेहतर विश्वस्तरीय इंटरनेट सुविधा देने की दिशा में पहल करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने बिलासपुर स्टेशन में हाई-स्पीड वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ शनिवार सुबह रायपुर से रिमोट दबाकर किया।बिलासपुर स्टेशन में इस सुविधा के शुभारंभ मौके पर मंत्री अमर अग्रवाल,सांसद लखन लाल साहू ,मेयर किशोर राय समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, मंडल रेल प्रबंधक बी.गोपीनाथ मलिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक एस.के.सोलंकी, अधिकारीगण मौजूद थे।स्टेशनों के आने वालों और यात्रियों के लिए वाईफाई सुविधा रेल मंत्रालय के सार्वजनिक प्रतिष्ठान रेल टेल, गूगल के साथ मिलकर हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस दे रही है।यात्रियों को वाईफाई सेवाएं रेल टेल के खुदरा ब्रॉडबैंड डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल ‘रेलवॉयर’ के अंतर्गत दी जा रही है।यात्री अपने स्मार्ट फोन से इस वाईफ़ाई उपयोग कर सकते है।
                               बिलासपुर स्टेशन में मौजूद हाई-स्पीड वाईफाई की इस सुविधा में इंटरनेट एक्सेस हेतु 24 स्वीच और 53 एक्सेस प्वाइंट से उपयोग किए जा सकेंगें।रेलटेल की इंटरनेट हेतु बैन्ड स्वीच की क्षमता 1 जी.बी.प्रति सेंकंड है।इस हाई-स्पीड वाईफाई सुविधा से 10600 व्यक्ति एक ही समय में कनेक्ट हो सकेंगें।इसे पटना की एजेंसी मेसर्स टच स्टोन प्राइवेट लिमिटेड से 60 लाख रूपये की लागत से तैयार किया गया है।अभी यह सुविधा 24 घंटे निशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close