बिलासपुर SP प्रशांत अग्रवाल ने किया प्रशिक्षु डीएसपी समेत बिल्हा थाना स्टाफ को सम्मानित,कहा-किसी भी अपराधिक गतिविधियो को नहीं करेंगे बर्दाश्त

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर-बिलासा गुड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एक दिन पहले बिल्हा थाना क्षेत्र में एक ही दिन के अंदर चोरी गए 9 मोटरसाइकिल को जप्त किया है । इसके अलावा मास्टरमाइंड नाबालिक लड़के को भी गिरफ्तार किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत मिल रही थी।   नव पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी और प्रभारी थानेदार के विशेष अभियान में सभी नौ मोटरसाइकिल को जब्त किया गया ।घटनाक्रम के पीछे मास्टरमाइंड नाबालिक को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग ने जानकारी दी कि उसे मोटरसाइकिल चलाने का शौक है।इसलिए चोरी की घटना को अंजाम दिया.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बड़ी उपलब्धि को लेकर थाना स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।पुलिस कप्तान ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर के अलावा उप निरीक्षक बीएस परिहार उप निरीक्षक अमृत मींस प्रधान आरक्षक नरेश बड़ा प्रधान आरक्षक खेम सिंह आरक्षक प्रीतम ध्रुव आरक्षक उपेंद्र सिंह आरक्षक सुमन आरक्षक अर्जुन जांगड़े आरक्षक रमेश  यादव और आरक्षक प्रभाकर सिंह को बधाई के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।पुलिस कप्तान ने कहा कि अभियान में तेजी लाई जाएगी ।किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस प्रशासन के सभी जागरूक अधिकारी और कर्मचारी अपराध और अपराधियों के नकेल कसने में कामयाब होंगे।

close