बीएसएनएल और एमटीएनएल को बचाने का प्रयास कर रही सरकार, जल्दी दिखेंगे नतीजे

Shri Mi
2 Min Read

bsnl-jio-india-airtel-256-unlimitedनईदिल्ली।31 मई को देश में बीएसएनएल के 1,54,299 टावर सक्रिय थे। इनमें 5,921 टावर 4जी सेवा प्रदान कर रहे हैं।निजी कंपनियाँ जहाँ 5जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं वहीं सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के चार प्रतिशत से भी कम मोबाइल टावर 4जी सेवा प्रदान कर रहे हैं।संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 31 मई को देश में बीएसएनएल के 1,54,299 टावर सक्रिय थे। इनमें 5,921 टावर 4जी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस प्रकार सक्रिय टावरों की कुल संख्या में मात्र 3.84 प्रतिशत ही 4जी सेवा दे रहे हैं।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री धोत्रे ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार बीएसएनएल और उसकी इकाई एमटीएनएल को बचाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके नतीजे जल्द दिखेंगे।सदन में दिये गये लिखित उत्तर में बताया गया है कि राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर-2, झारखंड, कोलकाता टीडी और अंडमान निकोबार सर्किलों में बीएसएनएल का एक भी 4जी टावर नहीं है।

इनमें राजस्थान को छोड़कर सभी सर्किलों में मोबाइल विस्तार परियोजना के आठवें चरण के तहत 4जी टावर लगाने की योजना है।

सरकारी दूरसंचार कंपनी के कुल सक्रिय मोबाइल टावरों में 87,629 यानी 56.79 प्रतिशत 2जी वाले हैं। अन्य 60,749 यानी 39.37 प्रतिशत टावर 3जी वाले हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close