बीजेपी MP ने मेरे भाई पर करवाया हमला, CBI करे मामले की जां-कफील

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।अपने भाई काशिफ के ऊपर जानलेवा हमला होने के कुछ दिन बाद गोरखपुर अस्पताल के डॉक्टर कफील खान ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर करारा हमला बोला है।काशिफ के ऊपर हमले को लेकर उन्होंने कहा है कि इस मामले में बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और बलदेव प्लाजा के मालिक सतीश नगलिया की संलिपत्ता है।डॉक्टर ने कफील ने कहा है कि मेरे भाई को मारने के लिए इन लोगों ने शूटर तय किये थे। उन्होंने कहा, ‘पासवान की मेरे भाई से कोई सीधे दुश्मनी नहीं है। मेरे चाचा की जमीन पर कमलेश और सतीश नगलिया ने कब्जा जमा रखा है। इस मामले में एफआर दर्ज है।’

Join Our WhatsApp Group Join Now

कफील ने कहा कि घटना के सात दिन बीच चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमसे वादा किया था कि वह 48 घंटों के भीतर अपराधियों को पकड़ लेंगे।

हमले को लेकर कफील खान ने मांग की है मामले की जांच सीबीआई करे या फिर हाईकोर्ट के जज के निगरानी में इसकी जांच हो। उन्होंने कहा, ‘अब मैं यूपी पुलिस से जांच नहीं करवाना चाहता हूं।’

बता दें कि डॉक्टर कफील खान के छोटे भाई कासिफ जमील पर 10 जून को गोरखनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर जानलेवा हमला हुआ था। वह रात के 10.30 बजे निजी काम से वापस घर लौट रहे थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close