बीयूः जीत के सर्टिफिकेट के साथ री-काउंटिंग की सूचना

Chief Editor
1 Min Read

bu 5

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर । बिलासपुर वि.वि. छात्रसंघ चुनाव को लेकर कशम-कश का दौर लगातार जारी है। इस मामले में एक नाटकीय मोड़ के बाद ताजा स्थिति यह है कि वि.वि. के कुलपति ने एनएसयूआई के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर रामटेके को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया। लेकिन साथ ही 4 बजे री-काउंटिग मे मौजूद रहने की सूचना भी थमा दी।

इधर कैम्पस में री-काउंटिंग के खिलाफ हंगामा चल रहा है। इसी बीच कुलपति ने ज्ञानेश्वर रामटेके को सर्टिफिकेट दिया। जिसे एनएसयूआई और कांग्रेस के लेगों ने खुशी के माहौल में ग्रहण किया। कांग्रेसी अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिए। लेकिन जब देखा तो पता चला कि सर्टिफिकेट के साथ शाम 4 बजे री-काउंटिंग में मौजूद रहने की सूचना भी दी गई थी। अब  भारी हंगामे के बीच वि.वि. प्रशासन के अगले कदम का इंतजार हो रहा है।

खबर मिली है कि कांग्रेस के लोगों ने कुलपति चैंबर में घुसकर फिर से घेराव कर दिया है। उन्होने रविशंकर वि.वि. रायपुर के छात्रसंघ चुनाव का हवाला देते हुए मांग की है कि पुनर्गणना न की जाए।

close