बीरगाँव नगर निगम में 64 फीसदी मतदान, गिनती 19 को

Chief Editor
1 Min Read

birgaon

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर । रायपुर जिले की नगर निगम बीरगांव के आम चुनाव में लगभग 64.37 प्रतिशत मतदाताओं नेे अपने मताधिकार का उपयोग किया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को  मतदान के अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए। इस चुनाव में 66.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपना प्रतिनिधि चुनने मतदान किया। लगभग 62.46 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने वोट डाले।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नगर निगम बीरगांव के महापौर तथा 40 वार्ड पार्षदों चुनाव के लिए कल 16 नवम्बर को सुबह आठ बजे शाम पांच बजे मतदान हुआ था। इस चुनाव के लिए 78 हजार 238 मतदाता पंजीकृत थे। महापौर के लिए 16 तथा 40 वार्ड पार्षदों के लिए 186 उम्मीदवार चुनाव लडे़। मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराया गया। चुनाव के लिए 79 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। वोटों की गिनती 19 नवम्बर को सुबह नौ बजे से आडवानी ऑर्लिंकन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव में होगी।

 

close