बुजुर्गों की तकलीफ में साथ होगा नारायणपुर जिला प्रशासन,दादा-दादी व नाना-नानी तक पहुँचाएगा मदद

Chief Editor

नारायणपुर-बुजुर्ग हमारी अनमोल विरासत है, हम सबको मिल-जुलकर इन्हें स्वस्थ, सुरक्षित और खुश रखने का प्रयास करना चाहिए। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में नीति आयोग के दिशा-निर्देशानुसार नारायणपुर जिले के बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो साथ ही कोरोना संक्रमण काल में संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए हर सम्भव उपाय किये जा रहे हैं। हम सभी को ज्ञात है कि कोरोना महामारी का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों एवं बुजुर्गों पर पड़ने की सम्भावना होती है। सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान के माध्यम से नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेंशन द्वारा जिला प्रशासन एवं नोडल साथी समाज सेवी संस्था द्वारा नारायणपुर जिले में सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान चलाया जा रहा है। CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

अभियान में साथी समाज सेवी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं सेवकों के सहयोग से बुजुर्गों को फोन कर तथा प्रत्यक्ष सम्पर्क कर कोरोना महामारी से बचने के लिए सकारात्मक एवं सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए जागरुक कर परामर्श दे रहे हैं। अभियान का प्रमुख उद्देश्य बुजुर्गों को हर सम्भव मदद पहुँचाना है तथा कोरोना महामारी से सिनियर सिटीजन को सुरक्षित रहने के लिए जागरुक करना है। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर धनराज मरकाम, डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी के रुप नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

close