बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में रायगढ़ जिले में उत्कृष्ट कार्य,24 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला फिर उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित हुआ है। रायगढ़ जिले को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस (नेशनल गर्ल चाईल्ड डे) के अवसर पर 24 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।  रायगढ़ जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार यह सम्मान ग्रहण करेंगे। रायगढ़ जिले को तीसरी बार यह सम्मान प्राप्त हो रहा है।केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट और प्रभावी कार्य के लिए रायगढ़ सहित देश के 25 उत्कृष्ट जिलों का चयन किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस को ’ उज्जवल भविष्य के लिए बालिकाओं का सशक्तिकरण’ थीम पर मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनसमान्य में बालिका लिंगानुपात के घटते स्तर जैसे सामाजिक मुद्दे पर जनचेतना बढ़ाना और बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण तैयार करना है। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत पिछले चार वर्षों से काम हो रहा है। बालिका लिंगानुपात बढ़ाने तथा समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसके लिए प्रभावी सामुदायिक सहभागिता के तहत आमजनों को जोड़ा गया, जिसके फलस्वरूप जिले में लिंगानुपात वर्ष 2013-14 में 918 प्रति हजार था, जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 959 प्रति हजार हो गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close