बेनामी ट्रांजेक्शन करने वालों पर होगी कार्यवाही

Shri Mi
2 Min Read

5100_0रायपुर।वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने गुरुवार को अपने विभागों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक ली।वाणिज्यिक कर कार्यालय में हुई इस बैठक में अमर अग्रवाल ने समय से मासिक कर जमा न करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने बेनामी ट्रांजेक्शन करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जो व्यवसायी विगत दो वर्षों से विवरण पत्र प्रस्तुत नहीं कर रहे थे उनके पंजीकरण विलोपित कर दिए गए हैं। विवरण पत्र प्रस्तुत न करने वाले कुल 5132 व्यवसायियों के पंजीकरण विलोपित किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                        कार्रवाई के बाद कुल 3840 व्यवसायियों ने विवरण पत्र प्रस्तुत किए। कुल 11 व्यवसायियों के विरुद्ध विवरण पत्र प्रस्तुत न करने पर कार्रवाई की जा रही है।साल 2015-16 की तुलना में साल 2016-17 में निरंक कर जमा करने वाले 195 व्यवसायियों पर कार्रवाई की जा रही है एवं कार्रवाई के बाद कुल 15 व्यवसाइयों ने कर जमा कर दिया है। वसूली के संबन्ध में बैठक में बताया गया कि चालान द्वारा कुल 105.15 करोड़ रुपए की राशि की वसूली कर ली गई है।

                                    बोगस बिल प्रकरणों के बारे में जानकारी दी गई कि दिसंबर 2016 तक 15.61 करोड़ रुपए की राशि वसूल कर ली गई है और अभी 25.12 करोड़ रुपए की राशि बाकी है। तंबाकू-जर्दा वाले प्रकरणों के बारे में बताया गया कि रायपुर संभाग-दो के पांच व्यवसाई के कर निर्धारण प्रकरणों में 58.74 करोड़ रुपए कर और ब्याज पेनाल्टी 120.33 करोड़ रुपए मिलाकर कुल 179.07 करोड़ रुपए राशि निर्धारित की गई है।जिसमें से 18.58 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं और 160.49 करोड़ रुपए वसूली के लिए शेष हैं। जिसकी वसूली के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close