वेस्ट मैनेजमेंट पर निकाय मंत्री का जरूरी निर्देश

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

mantralay_rprरायपुर—निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर भारत मिशन के मिशन क्लीन सिटी के कामकाज की समीक्षा की। मालूम हो कि निकायों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिये एसएलआरएम सेंटर स्थापित किया जाना है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

           निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। विभागीय कार्यो की समीक्षा के साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश और विचार विमर्श किया। उन्होने अधिकारियों से बताया कि अप्रैल 2017 से एसएलआरएम सेंटर की शुरुआत हो जानी चाहिये। स्वयं सहायता समूह के लोगों को डोर टू डोर कलेक्शन, एसएलआरएम सेंटर के संचालन, ऑर्गेनिक कचरे की कंपोस्टिंग पर जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करने को कहा।

                    निकाय मंत्री ने जरूरी उपकरणों समेत डस्टबिन और अन्य व्यवस्था को समय से पहले दुरूस्त करने को कहा।

close