बैंक धोखाधड़ी के मामले में ED ने छह अचल संपत्तियां जब्‍त की

Chief Editor
1 Min Read

प्रवर्तन निदेशालय ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में तमिलनाडु में, एस जलील रहमान की छह अचल संपत्तियों को जब्‍त किया है। बीस करोड रूपये लागत से अधिक की ये अचल संपत्तियां, वेल्‍लोर में भूखंडों और चेन्‍नई में आवासीय फ्लैट, भूमि और फैक्‍ट्री परिसर के रूप में हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी टॉमी जी० पुवत्तिल, एस० जलील रहमान और अन्‍य के खिलाफ इंडियन बैंक से धोखाधड़ी के मामले में यह कार्रवाई, चेन्‍नई में भ्रष्‍टाचार रोधी शाखा और केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई द्वारा धनशोधन निवारण अधिनियम प्रावधानों के तहत दायर प्राथमिकी की जांच के दौरान की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जांच में पाया गया कि इंडियन बैंक की गिन्‍डी शाखा के तत्‍कालीन सहायक जनरल मैनेजर टॉमी जी० पुवत्तिल ने आरोपी एस० जलील रहमान और अन्‍य के साथ मिलकर साजिश के तहत ओवर ड्राफ्ट और क्रेडिट सुविधाएं मंजूर कराईं। जलील रहमान अपनी कंपनियों के नाम में जाली दस्‍तावेजों के आधार पर ऋण प्राप्‍त करने में सफल रहा। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि मंजूर की गई इस धनराशि को अन्‍य खातों के जरिये निकाला गया।

close