बैलाडीला पहाड़ पर खनन मामले में 11 जून को प्रतिनिधि मंडल से बात करेंगे CM भूपेश बघेल

Shri Mi
1 Min Read

मक्का, टमाटर, चना ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीय (सीआईआई),संसाधनों, पर्यावरण,लोहा और कोयला,रायपुर।प्रदेश के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा स्थित बैलाडिला की पहाड़ पर खनन को लेकर आदिवासियों के आक्रोश को दूर करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवश्यक पहल की है। आज उन्होंने इस संबंध में बस्तर के नवनिर्वाचित सांसद दीपक बैज से बातचीत की और धरना स्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों से बात करने का आग्रह किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस पहल पर सांसद श्री बैज आज बैलाडिया पहुंचकर इस संबंध में आंदोलनकारियों से भेंट की और उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और समझा। श्री बैज न केवल आंदोलनकारियों से बातचीत की बल्कि 11 जून को वे आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ रायपुर भी आ रहे है।

बैज प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे ताकि आदिवासियों की मांगों सहित सभी पहलुओं पर मुख्यमंत्री के समक्ष विचार-विमर्श कर उसका समुचित समाधान निकाला जा सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close