बोरा ने किया स्वयम् केंद्र का औचक निरीक्षण

Chief Editor
2 Min Read

swayamबिलासपुर । छग शासन समाज कल्याण विभाग के सचिव  सोनमणि बोरा ने दिव्यांगो हेतु संचालित कौशल उन्नयन के तहत प्रदेश के एक मात्र संस्थान शा. आश्रयदत्त कर्मशाला (स्वयम् केंद्र) का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा विश्व दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में 8 से 10 नवम्बर तक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओ मे आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओ के संबंध मे श्री बोरा ने जानकारी ली। श्री बोरा ने स्वयम् केंद्र हेतु पृथक से नए भवन का प्रस्ताव भेजने तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रदेश स्तर पर प्रचार प्रसार करने कहा ताकि प्रदेश के दूरदराज के दिव्यांग हितग्रहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जा सके । श्री बोरा ने मानसिक दिव्यांगों के लिए संचालित हाफ वे होम बड़ी कोनी सरकंडा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महिला और पुरुषां के अलग अलग वार्ड में जाकर उनसे चर्चा की। संस्था के संचालक को इनके पुनर्वास तथा आवश्यक मेडिसिन, एम्बुलेन्स सेवा तथा कौशल उन्नयन एवं स्वस्थ हो चुके मानसिक रोगियों के निवास का पता लगाकर उनके परिवार के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर श्री बोरा के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  जे. पी. मौर्य, संयुक्त संचालक समाज कल्याण  पंकज वर्मा,  ओम पाण्डेय, प्रशांत मोकेशे,श्रीमती निधि सिंह,  राजेन्द्र अवस्थी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close