बोरियाखुर्द में स्वतंत्र ईडब्लूएस आवासों के पंजीयन अब 27 अप्रैल तक

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत बोरियाखुर्द में बनने वाले स्वतंत्र ईडब्लूएस 1 व ईडब्लूएस 2 मकान के पंजीयन की अंतिम तिथि को बढ़ा कर अब 27 अप्रैल तक कर दिया गया है. इसके साथ ही कमल विहार के सेक्टर 11बी में प्रस्तावित 3 बीएचके वाले एलआईजी फ्लैट्स व 2 बीएचके वाले ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए भी अब 27 अप्रैल तक पंजीयन कराया जा सकेगा.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालन अधिकारी एम.डी. कावरे ने बताया कि बोरियाखुर्द में बनने वाले ईडब्लूएस -1 में 425 स्वतंत्र आवास जिसकी कीमत 7.20 लाख रुपए तथा प्लॉट एरिया 447.78 वर्गफुट तथा कारपेट एरिया 296 वर्गफुट है. इसी प्रकार ईडब्लूएस – 2 में 235 स्वतंत्र आवास जिसकी कीमत 8.60 लाख रुपए तथा प्लॉट एरिया 596 वर्गफुट तथा कारपेट एरिया 322 वर्गफुट है का पंजीयन किय जा रहा है।

बोरियाखुर्द के इन स्वतंत्र मकानों में आरसीसी संरचना के साथ सिरेमिक टाईल्स के साथ पार्किंग की जगह के साथ क्षेत्र में विकसित उद्यान की सुविधा मिलेगी. वहीं कमल विहार में बनने वाले 3 बीएचके वाले एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 10.50 लाख रुपए रखी गई है जिसमें 6 लाख रुपए के आवास ऋण लेने पर 6.50 प्रतिशत केन्द्र सरकार  व्दारा ब्याज अनुदान मिलेगा. 2 बीएचके वाले 320 ईडब्लूएस फ्लैट्स की कीमत 5 लाख रुपए रखी गई है।

केन्द्र सरकार व्दारा 1.50 लाख रुपए का केन्द्रीय अनुदान मिलेने के फलस्वरुप ईडब्लूएस फ्लैट की कीमत 3.50 लाख रुपए हो जाएगी. किन्तु इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के शर्ते पूरी करनी होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close