बोरी में भरकर चोरी छिपे बेच रहा था पान मसाला और सिगरेट.आरोपी गिरफ्तार…कुल 31 मामले हुए दर्ज

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
पान मसाला सिगरेट तम्बाकू के साथ आरोपी पकड़ाया…

बिलासपुर—- सरकण्डा पुलिस ने पान सेन्टर गुमटी के पास चोरी छिपे बोरी में गुटखा और पान मसाला भरकर बेचते हुए हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ महामारी की धारा 188 का अपराध दर्ज किया है। इसके अलावा सरकण्डा पुलिस ने लाकडाउन की शर्तों को तोड़ने वाले करीब 31 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

               सरकण्डा थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टी को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति रपटा चौक में प्रतिबंधित पान मसाला की चोरी छिपे बिक्री कर रहा है। मौके पर पेट्रोलिंग पार्टी को रवाना किया गया। शनिचरी रपटा चौक के पास पान दुकान गुमटी संचालक बोरी में पान मसाला छिपाकर बेचते पाया गया। आरोपी ने अपना नाम छोटेलाल देवांगन पिता बद्री प्रसाद देवांगन बताया। पुलिस ने बोरी से  भारी मात्रा गुटखा, सिगरेट,बीड़ी को बरामद किया। थाना लाकर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

                 शनिप रात्रे ने बताया कि लाकडाउन की शर्तों को नहीं मानने के आरोप में सरकण्डा पुलिस ने 188 के तहत कुल र31 अपराध दर्ज किये है।  

close