बोली ऋचा जोगी…नहीं भूलुंगी कार्यकर्ताओं का सहयोग…पार्टी को करेंगे मजबूत…मिलकर लड़ेंगे निकाय चुनाव

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—अकलतरा विधानससभा जेसीसीजे कार्यकर्ताओं की बैठक ग्राम डोंगरी (बलौदा) के सराई सिंगार में हुई। विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित बैठक में ऋचा जोगी भी शामिल हुई। इस दौरान पार्टिगत रणनीतियों समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल लोगों को ऋचा जोगी ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को निवेदन है कि जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में परिवार को साथ दिया। उसी तरह हमें मिलकर पार्टी को मजबूत बनाना है।
                 अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के सराई सिंगार में जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऋचा जोगी ने संबोधित किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को ऋचा जोगी ने रिचार्ज किया। उन्होने कहा कि नये सिरे से पार्टी को ना केवल विस्तार देने का समय आ गया है बल्कि मजबूती के साथ बूथ, सेक्टर, जोन, ब्लॉक, विधानसभा स्तर पर संगठन को मजबूत भी करना है। ऋचा जोगी ने बताया कि नए सिरे से पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी पर ध्यान देना है।
           अपने संबोधन में अकलतरा विधानसभा की पार्टी प्रत्याशी ऋचा जोगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मुझे, मेरे परिवार को जो प्यार सहयोग दिया है उसे भुलाना नामुमकिन है। इसके लिए सभी की हमेशा के लिए ऋणी रहूंगी। निवेदन है कि नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव में संगठित होकर एकता के साथ पार्टी के प्रत्याशी को जिताएं। जो भी कार्यकर्ता नगरीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं अपनी तैयारी शुरू कर दें।
                         बैठक को पूर्व प्रत्याशी दुर्गाचरण पटेल,जनपद अध्यक्ष अकलतरा रामचन्द्र चन्द्राकर , मालिक राम डहरिया कार्यकारी अध्यक्ष जिला बिलासपुर ग्रामीण,वर्षा सिंह जिलाध्यक्ष महिला जांजगीर,परमेश्वर पाटले,दिलीप खांडे ने संबोधित करते हुए सुझाव दिए*बैठक का सफल संचालन अमरसिंह नायक ने किया और आभार प्रदर्शन प्रभात सिंह बैस ने किया* *बैठक में प्रमुख रूप से,सत्या सांडे, ध्रुव बरेठ, सत्येन्द्र गुलेरी,विकास भारव्दाज ,धर्मेन्द्र कुर्रे ,मुस्ताक अहमद,राकेश टंडन,कृष्णा राय, सुरेश साहू,सूरज कैवर्त्य,बबला जाटवर,लक्ष्मीन मिरी,डाॅ रामकुमार सोनवानी,रामप्रसाद लहरे,नरेश महंत,शम्मी नारंग,हरप्रसाद नर्मदा,विजय बंजारे,संतोष भारती, संजय राठौर, बिट्टू मित्तल, महेंद्र अनंत, संजीत रात्रे, रमेश निर्मलकर, शंकर पटेल, योगेश निर्मलकर, रामकृपाल निर्मलकर, सरोज रात्रे,प्रमोद कैवर्त, रामायण कैवर्त, धरम बरेठ,फिरतराम यादव, राजू बरेठ,धजाराम यादव,मुकेश पटेल, रवि निर्मलकर, अर्जुन पांडेय, चंदु जांगडे,आशीष कुमार, राघवेंद्र, शैलेन्द्र कुमार, शोभाराम पाटले, राजकुमारी, अनिता, सोनम, मनीषा, योगिता जोशी, हरीबाई लहरे,सरिता चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद थे।
close