ब्रिटानिया बिस्किट के 100 साल,गांवों में भी बनाई पहचान

Shri Mi
3 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।ब्रिटानिया बिस्किट कम्पनी को 100 वर्ष पूरे होने पर बिलासपुर होटल में आयेाजित कार्यक्रम “आप के सहयोग से 100 वर्ष पूरे” में रायपुर से आए छत्तीसगढ़ के ऐरिया सेल्स मैनेजर प्रिया रंजन पाण्डेय ने कहा कि हमने गुणवत्ता युक्त उत्पाद देकर जनता का मन जीता है विश्व में कुछ ही कम्पनीयां है जिन्होंने सौ वर्ष तक बाजार में अपना वर्चस्व बनाकर रखा हुआ है उन्होने आगे कहा कि ब्रिटानिया ने पूरे देश के हर गांव में पहुंचकर अपनी पहचान बनायी है हमने आज जो पहचान छत्तीसगढ़ में बनायी है उसका मुख्य कारण कम्पनी के उत्पाद की गुणवत्ता के कारण है जिसने अच्छे स्वाद के साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा है।

ब्रिटानिया हर वर्ग के लिये

कम्पनी को एएसई दिलीप सिंह ने कहा कि आज बाजार में बहुत सी कम्पनीयां अपनी उत्पाद को लेकर उपस्थित है पर ब्रिटानिया कम्पनी ने अपने गुणवत्ता के कारण बाजार में पहचान बनाकर रखी हुई है ब्रिटानिया हर वर्ग के उर्म के लिये है

लक्ष्य से आगे बढ़ना ही लक्ष्य

बिलासपुर जिले के एसएस रितेश केशरवानी ने कहा कि हमारा लक्ष्य कंपनी के हर उत्त्पाद को उपभोक्ता के बीच पहुंचाना है बाजार में हमारे जितने उत्पाद होंगे उससे लक्ष्य पूर्ति में भी मदद मिलेगी पूरी टीम बनकर जब कार्य करेंगे तब बाजार में कंपनी का स्थान बना रहेगा

विश्वास जिता है ब्रिटानिया ने

बिलासपुर जिले के पिछले 22 वर्ष से ब्रिटानिया कंपनी के वितरक टेकचंद कारड़ा ने कहा कि ब्रिटानिया कम्पनी के सौ वर्षो के इस लम्बे इतिहास में हमारा भी 22 वर्ष का सफर है। जहां कम्पनी से मिले उत्साह और गुणवत्ता युक्त उत्पाद होने के कारण हमारी पहचान भी अच्छे कम्पनीयों के बीच में बनी हुई है और श्री कारड़ा ने सभी वितरकों की तरफ से विश्वास दिलाया कि लक्ष्यपूर्ति में कहीं भी मेहनत में कमी नही आऐगी सभी वितरकों को स्मृति चिंह दिया गया। इस अवसर पर नवीन अग्रवाल पाली, निलेश अग्रवाल कोटा, राज बत्रा चकरभाठा, शंकर रेलवानी बिल्हा, कमलेश साहू लखराम, राजू केशरवानी शिवरीनारायण, नीशू केशरवानी केरा, गणेश गोयल बलौदा, अमित अडवानी, सतीश बजाज, रवि, हर्ष, राहुल हरयानी रमेश भार्गव सहित अन्य क्षेत्र के वितरक उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ भा गया-ब्रिटानिया कंपनी सौ वर्ष पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के ऐरिया सेल्समैनेजर प्रिया रंजन पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने गुजरात, झारखण्ड, महाराष्ट्र आदि क्षेत्र में ब्रिटानिया कम्पनी में रहकर कार्य किया पर जितना विकास और कार्य छत्तीसगढ़ में हुआ है वह किसी अन्य प्रदेश में नही हुआ है मूलत: झारखण्ड के रहने वाले श्री पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बहुत अच्छी है और मिलनसार है प्रदेश में यदि बड़ी बड़ी कम्पनीयां अपने इकाईयां स्थापित करती है तो यहां के लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close