ब्रेकिंग-तकनीकी पाठ्यक्रमो,फार्मेसी समेत इन पाठ्यक्रमों मे छग व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के स्थान पर अब इस आधार पर मिलेगा प्रवेश,अन्य राज्य के छात्रो को…

Chief Editor

रायपुर।राज्य शासन ने कोरोना की विश्वव्यापी महामारी और संक्रमण के खतरे को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए तकनीकी पाठ्यक्रमों बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ फार्मेसी, डिप्लोमा इन फार्मेसी,डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग एवं मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवेश की कार्यवाही व्यापम के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा PET, पीपीएचटी ,पीपीटी एवं पीएमसीए के स्थान पर उक्त तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की पात्रता के लिए निर्धारित शैक्षणिक अहर्ता के अनुसार अहर्क़री परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर करने की अनुमति प्रदान करता है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्यवाही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा एनआईएमसीईटी के स्थान पर उक्त तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की पात्रता के लिए निर्धारित शैक्षणिक अहर्ता के अनुसार अहरकारी परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर की जावे।प्रवेश की कार्रवाई ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी।ऑनलाइन काउंसलिंग के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी किए जाएंगे।

close