ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर भी होगा शिक्षकों का सम्मान

Chief Editor
2 Min Read

teacher

रायपुर ।   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के शिक्षकों के लिए विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर भी अलंकरण समारोह आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए इसी सत्र से तीन स्तरों पर ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण’ की स्थापना की जाएगी। इसके अन्तर्गत चयनित शिक्षकों को विकासखंड स्तर पर ‘शिक्षा-दूत’, जिला स्तर पर ‘ज्ञानदीप’ और संभाग स्तर पर ‘शिक्षाश्री’ अलंकरण दिए जाएंगे।                                मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को  यहां राजभवन में राज्यपाल  बलरामजी दास टंडन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में यह घोषणा की। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि समाज को शिक्षित करने और सही दिशा देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों के लिए पुरस्कारों की योजनाएं संचालित हो रही है, जिनमें श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया जाता है, समय-समय पर अन्य कई कर्मठ, सक्रिय और नवाचारी शिक्षकों को भी पुरस्कृत और सम्मानित किया जा सकें । इसके लिए राज्य सरकार ने विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर भी अलंकरण देने का निर्णय लिया है, ताकि शिक्षकों की श्रेष्ठता और उनका मनोबल कायम रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्यपाल शिक्षक सम्मान के लिए प्रत्येक जिले से एक शिक्षक का चयन किया जाता है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रदेश सरकार ने अगले वर्ष से नवीन शिक्षा जिला सक्ती को मिलाकर कुल 28 शिक्षा जिलों के दो-दो शिक्षकों को यह सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस प्रकार कुल 56 शिक्षकों के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान का प्रावधान रहेगा। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्यपाल शिक्षक सम्मान की वर्तमान राशि ग्यारह हजार रूपए है, जिसे बढ़ाकर आगामी वर्ष से 21 हजार रूपए किया जाएगा। समारोह में स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री  केदार कश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

close