भाजपा बागी नेता ने कहा…बिलासपुर के विकास और अरपा के स्वाभिमान की लड़ाई..चुनाव में रखूंगा अपनी बात

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर— आज भारतीय जनता पार्टी के बागी पदाधिकारी और स्थानीय पूर्व मंत्री के घोर विरोधी पूरण छाबरिया ने भी नामांकन दाखिल किया। पूरण ने बताया कि वह बिलासपुर के आन बान शान और अरपा की अस्मिता को बनाए रखने लोकसभा चुनाव मैदान में है। छाबरिया के अनुसार मुझे किसी से दुश्मनी नहीं है। मेरा उद्देश्य अरपा को जीवित बचाकर रखना है। अपनी बातों को नेता से जनता तक पहुंचाने के लिए स्वाभिमान पार्टी के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
                                  भाजपा के पूर्व बागी नेता पेन्ड्रा निवासी पूरण छाबरिया ने स्वाभिमान पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बिलासपुर का देश में अपना कद है। अरपा नदी को भी देश में अहम स्थान हासिल है। लेकिन देखा जा सकता है कि आज अरपा की स्थिति क्या है। बिलासपुर का विकास के दौड़ में हश्र क्या है। इस दौरान पूरन ने बिलासपुर की एतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।
                      पूरन ने कहा…मैं अरपा की स्थिति को देखकर अन्दर तक दुखी हूं। बिलासपुर की पीड़ा आम जनता तक पहुंचाने और अरपा को पुनर्रजीवित करने ही लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं।
TAGGED: , , ,
close