भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार को,मोदी-नड्डा हिस्सा लेंगे,इन मुद्दो पर होगी चर्चा

Shri Mi
2 Min Read
BJP, Bilaspur Municipal Corporation Election,bjp,launches,campaign,theme song,party,focuses,phir ek baar modi sarkar,gujrat, election, 2017, bjp

नईदिल्ली।नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर संसद भवन के अंदर और बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार को हो रही है. बैठक संसद भवन परिसर (Parliament) में सुबह 9.30 बजे होगी. बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा के सभी भाजपा सांसद मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष के तौर पर नड्डा की यह पहली बैठक होगी. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन पर होगी चर्चा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में सबसे पहले जेपी नड्डा का स्वागत होगा. स्वागत भाषण भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह देंगे. प्रधानमंत्री मोदी का भी संबोधन होगा. प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर नसीहत देंगे. जानकारी के मुताबिक मोदी पिछली बैठकों की तरह सांसदों को नया टास्क भी दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को बजट प्रावधानों को घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी दे सकते हैं. गृहमंत्री अमित शाह भी शाहीनबाग के मुद्दे पर बोल सकते हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी बजट की बारीकियों की जानकारी संसदीय दल के सामने रखेंगी.

विपक्ष को घेरने की रणनीति
बैठक में बजट सत्र में विपक्ष को घेरने की भी रणनीति बनाई जा सकती है. गौरतलब है कि बजट सत्र में विपक्ष काफी आक्रामक है और यहां तक कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चल रही चर्चा के दौरान भी विपक्ष शांत नहीं है. वैसे संसद के सत्र के दौरान भाजपा के संसदीय दल की बैठकें होती रहती हैं, जिनमें तत्कालिक मुद्दों पर चर्चा तो होती ही है, सदन के अंदर की रणनीति भी तय की जाती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close