भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर और गेटमेन समेत अन्य आरआरसी पदों पर आवेदन करने का आखिरी दिन, जानें प्रक्रिया

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
नई दिल्ली-
भारतीय रेलवे की उत्तर भारत इकाई में भर्ती के लिए रेलवे भर्ती सेल द्वारा कई पदों पर आवेदन जारी है. आवेदन उत्तर रेलवे में स्टेशन मास्टर, पॉइंट्समैन ए एंड बी, गार्ड/ गुड्स, इंस्पेक्टर केएच, गेटमैन ओपीटीजी और मिनिस्टेरियल कैडर के पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए 9 मई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Indian Railway RRC Recruitment 2019 वेकैंसी की जानकारी

कुल पदों की संख्या: 678 पद
श्रेणी के अनुसार पद संख्या

  • स्टेशन मास्टर: 61 पद
  • पॉइंट्समैन: 288 पद
  • गार्ड/माल: 238 पद
  • इंस्पेक्टर केएच: 05 पद
  • गेटमैन ओपीटीजी: 82 पद
  • मिनिस्टारियल कैडर: 04 पद

उम्मीदवारों को ये ध्यान देना होगा की ये वैकेंसी केवल उन्हीं के लिए जो सेवा के क्षेत्रों में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं. उन्हीं को दोबारा रेलवे के साथ जोड़ने के लिए ये वैकेंसी निकाली गई थीं.

आयु सीमा:
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जाएगा.

उम्मीदवारों को आवेदन से पहले दिए गए नियमों को ध्यान से पढ़ना होगा.

  • केवल वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो सामान्य तरीके से रिटायर हुए हों.
  • जिन कर्मचारियों को किसी कारण से निकाला या रिटायर किया गया हो वो इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
  • आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मेडिकल स्वस्थ्य होने अनिवार्य हैं. उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त मेडिकल अधिकारी से मेडिकल सर्टिफिकेट भी प्राप्त करके जमा करवाना होगा.

आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन डीपीओ को भेजना होगा. इसके साथ ओरिजनल पीपीओ, सर्विस सर्टिफिकेट और रिटायरमेंट के समय दिया गया आईडी कार्ड भी जमा करवाना होगा. साथ में अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी देना होगा.

बता दें कि उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए केवल एक और दिन का समय है. 9 मई को इसके आवेदन समाप्त हो जाएंगे. उम्मीदवार बाकी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर जारी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close