भारत भवन भोपाल की तर्ज पर बिलासपुर में बने कला – संस्कृति केंद्र, शिवा मिश्रा ने मंत्री अमरजीत भगत को सौंपा पत्र

Chief Editor
3 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर। कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ने बिलासपुर में भोपाल के भारत भवन की तरह कला एवं संस्कृति केंद्र स्थापित करने की मांग की है ।उनके निवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति- उपभोक्ता संरक्षण और संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत को उन्होंने इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा है।सोमवार को प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शिवा मिश्रा के निवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे थे।  इस मौके पर शिवा मिश्रा ने बिलासपुर में कला एवं संस्कृति के विषय पर उनसे बातचीत की और भोपाल के भारत भवन की तरह बिलासपुर में एक कला एवं सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया ।उन्होंने इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिलासपुर जिले में छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर का समावेश है और मल्हार सहित कई स्थान पुरातात्विक महत्व के हैं ।हमारे चारों ओर बड़ी संख्या में पुरा संपदा बिखरी हुई है ।इसका उचित ढंग से रखरखाव ना होने की वजह से या तो यह नष्ट हो रही है या चोरी की जा रही है ।वर्तमान में ऐसे पुरातात्विक महत्व की कृतियों को नगर पालिक निगम के कार्यालय में एक छोटे से स्थान पर रखा गया है ।उन्होंने अनुरोध किया है कि बिलासपुर जिला मुख्यालय में इस तरह की कृतियों के संरक्षण के लिए एक उपयुक्त भवन की व्यवस्था की जाए ।साथ ही इसमें छत्तीसगढ़ की लोक कलाओं और कलाकारों के संरक्षण संवर्धन के लिए भोपाल के भारत भवन की तरह एक कला एवं सांस्कृतिक केंद्र बिलासपुर में स्थापित किया जाए ।जिससे यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का भी आगमन हो ।उनके संपर्क में आने से छत्तीसगढ़ की कला एवं कलाकारों का भी प्रचार-प्रसार हो सकेगा। साथ ही शिवा मिश्रा ने निवेदन किया है कि हमारी प्राचीन राजधानी रतनपुर में भी ग्वालियर के तानसेन समारोह और रायगढ़ के चक्रधर समारोह की तरह भव्य सांस्कृतिक आयोजन हर साल शासन के द्वारा किया जाना चाहिए ।उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनके इस सुझाव और मांग पर सकारात्मक रूप से विचार कर बिलासपुर को देश के सांस्कृतिक नक्शे पर स्थापित करने में शासन की अहम भूमिका रहेगी।

close