भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 49,310 नए COVID-19 मामले सामने आए

Chief Editor

नई दिल्ली-देश में कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों  (India Coronavirus) की रफ्तार रोजाना बढ़ती ही जा रही है. भारत में बीते 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक 49 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. 24 जुलाई की सुबह तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 49,310 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 12.87 लाख के पार हो गई है. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में 740 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इसी के साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है. अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 30,601 हो गया है.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

देश मे कोरोना के अब तक कुल 12,87,945 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जबकि ठीक होने वालों की संख्या 8,17,209 तक पहुंच गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो अब मामले 63.45% तक रिकवर हो रहे हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 13.97% है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 22 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोरोनावायरस (COVID-19) सैंपलों की कुल संख्या 1,54,28,170 है, जिसमें 3,52,801  सैंपलों का टेस्ट बीते 24 घंटे में किया गया.

फिलहाल पूरे देश में पांच राज्य ऐसे हैं जहां पर मामले सर्वाधिक आ रहे हैं, जिनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और यूपी है. महाराष्ट्र में 9,895, आंध्र प्रदेश में 7,998, तमिलनाडु में 6,472, कर्नाटक में 5,030 और उत्तर प्रदेश में 2,516 हैं. वहीं, कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में 298, कर्नाटक में 97, तमिलनाडु में 88, आंध्र प्रदेश में 61 और पश्चिम बंगाल में 34 है.

close