भारत स्काउट गाइड जिला कार्यकारिणी बैठक,बिगनर कोर्स के जरिये शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

Chief Editor
2 Min Read

सुरजपुर(मनीष जायसवाल)बीते दिनों सूरजपुर में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कमरे को सैनिटाइज करने के बाद भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ की कार्यकारिणी का बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका अधीना में जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला आयुक्त  वी .के. राय के अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस बैठक में जिले के स्काउटिंग को गतिविधि देने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस तारतम्य में रिक्त पड़े दो उच्च पदों पर नाम प्रस्तावित कर राज्य मुख्यालय रायपुर को भेजा गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक भारत एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के अध्यक्ष पद हेतु  नरेंद्र कुमार गर्ग निवासी प्रतापपुर तथा जिला मुख्य आयुक्त स्काउट पद हेतु से दुर्गाशंकर दीक्षित निवासी बिश्रामपुर को प्रस्तावित किया गया।कोरोना संक्रमण के कारण मई जून माह में इच्छुक शिक्षकों को दो चरणों में बिगनर कोर्स के माध्यम से आनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें 74 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस संख्या को और अधिक बढ़ाने हेतु सभी विकासखंड सचिवों को निर्देशित किया गया।

 बिगनर कोर्स का तीसरे चरण की अगर आवश्यक्ता  महसूस हुई तो भविष्य में इसे आयोजित किया जाएगा। इस हेतु भी प्रस्ताव पारित किया गया।इसके अलावा तृतीय सोपान  उत्तरिण  स्काउट गाइड रोवर रेंजर को प्रत्येक विकास खंड से राज्यपाल पुरस्कार के लिए फॉर्म भरने हेतु विकासखंड सचिवों को निर्देशित किया गया। प्रत्येक दल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम करते हुए आगामी सत्र में शत-प्रतिशत शालाओं में दल पंजीयन कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक विकास खंड का वार्षिक कार्य योजना भी बनाने का निर्देश विकासखंड सचिवों को दिया गया।

इस बैठक के अंत में कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा शाला परिसर में वृक्षारोपण कर इस बैठक को यादगार रूप प्रदान किया गया इस बैठक में रामदत्त पटेल जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट ) उमेश गुर्जर जिला सचिव बलभद्र देवांगन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट ) अरुणा किंडो जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड)  अभय मुरूम जिला संगठन आयुक्त (गाइड) गोवर्धन सिंह, नंद कुमार सिंह विजेंद्र कुमार साहू अशोक कुमार दुबे ,आनंद कुमार साहू ,जाकिर हुसैन इत्यादि स्काउटर भी उपस्थित रहै।

close