भीम मंडावी मौत मामले में न्यायिक आयोग का कार्यकाल फिर छः महीने बढ़ा,आयोग को 3 माह में सौंपनी थी रिपोर्ट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।दंतेवाड़ा के पूर्व भाजपा विधायक भीमा मंडावी और चार अन्य सुरक्षाकर्मियों की मौत के मामले की जांच कर रही विशेष न्यायिक जांच आयोग के कार्यकाल में एक बार फिर 6 महीने की वृद्धि की गई है। राज्य शासन ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 9 अप्रैल 2019 को दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी मार्ग पर तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में उनकी और 4 सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हुई थी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने सिक्किम उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सतीश के अग्निहोत्री की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया। आयोग को 3 महीने के अंदर शासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। लेकिन निर्धारित समय अवधि में आयोग की जांच कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण आयोग के कार्यकाल में 3 अगस्त 2019 से 6 महीने की वृद्धि की गई थी। जिसकी अवधि 7 फरवरी 2020 को समाप्त हो गई जांच आयोग का काम अभी पूरा नहीं हुआ। इसलिए न्यायिक जांच आयोग के प्रस्ताव पर विचार के बाद राज्य शासन ने आयोग के कार्यकाल में 8 फरवरी 2020 से 7 अगस्त 2020 तक की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close