भूपेश कैबिनेट की बैठक आज इन मुद्दों पर होगी चर्चा बजट समेत विधेयकों को मंजूरी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राज्य मंत्री परिषद की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले होने वाली बैठक में सभी विभागों के बजट प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी दी जाएगी। वहीं 24 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में पारित होने वाले विधेयकों पर भी चर्चा होगी और राज्यपाल अभिभाषण पर मुहर लगेगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिलने के बाद इसे छपने के लिए भेजा जाएगा।शनिवार को होने वाली इस बैठक में खराब मौसम के कारण धान खरीदी की तिथि के अलावा खरीदी केंद्रों में धान के रखरखाव पर भी समीक्षा होगी।अबूझमाड़ में शनिवार को देश-विदेश के 11000 से ज्यादा धावक शांति के लिए दौड़गे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अबूझ माड़ चोरचा ब्लाक के ग्राम बासिंग में मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे।दौड़ में केन्या के छह धावक भाग ले रहे हैं। विजेताओं को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close