भूपेश कैबिनेट फैसले-पंचायत चुनाव अब प्रत्यक्ष प्रणाली से,चिटफंड के 280 मामलों में कार्रवाई जल्द,पढ़िये पंचायत चुनाव संबंधी ये महत्वपूर्ण निर्णय

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई राज्य सरकार के कैबिनेट बैठक में अनेक फैसले लिए गए। पंचयत चुनाव को लेकर मुख्य रूप से कैबिनेट ने फैसला लिया है की यह अब प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। साक्षर उम्मीदवार भी चुनाव लड़ सकेंगे। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पहले पंच के लिए 5 वी और सरपंच के लिए आठवी जरूरी था, इस अनिवार्यता को अब खत्म कर दी गयी है। इसके अलावा कैबिनेट ने फैसला लिया है कि प्रदेश में उद्यानिकी विश्व विद्यालय खोले जाएंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 280 मामलों में जल्द कार्रवाई होगी। राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में नेपाल और बांग्लादेश के प्रतिनिधि होंगे शामिल। कांग्रेस भवन के लिए कोरिया जिला में जमीन देने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए जमीन का मुआवजा भी दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन् 1994) की कतिपय धाराओं में संशोधन प्रस्ताव – उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय विधेयक 2019 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया और यह विश्वविद्यालय महात्मा गांधी के नाम पर होगा। – छत्तीसगढ़ विधान मण्डल सदस्य निरर्हता निवारण (संशोधन) अधिनियम 2019 में संशोधन विधेयक

https://www.haribhoomi.com/chhattisgarh/chhattisgarh-bhupesh-baghel-cm-cabinet-meeting-panchayat-election-descisions-309850
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close