भूपेश – जोगी मुलाकात : पेण्ड्रा और मनेन्द्रगढ को जिला बनाने सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं मरवाही विधायक अजीत जोगी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन विधायक दल के नेता एवं लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, कोटा विधायक डाॅ. रेनु जोगी, मरवाही पूर्व विधायक अमित जोगी ने माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन के प्रथम बिलासपुर शहर आगमन पर सौजन्य मुलाकात किया। मुलाकात में मरवाही-पेण्ड्रा-गौरेला एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाने की मांग संबंधित ज्ञापन भी दिया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा हैं।जिसमें उन्होंने मरवाही पेंड्रा गौरेला को जिले बनाने के संबंध में उन्होंने आवेदन दिया है। अजीत जोगी ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के आखिरी छोर में बसे छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ में से एक गढ़ आदिवासी बाहुल्य अति पिछड़े 3 ब्लॉक मरवाही पेंड्रा गौरेला।जो कि जिला मुख्यालय बिलासपुर से लगभग 150 किलोमीटर दूर है और यहां की जनसंख्या ढाई लाख के आसपास है
इस क्षेत्र में विशेषकर 80% आदिवासी समाज और विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवास जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ से वंचित रह जाते हैं और इन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाता।साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी यहां किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ल।अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां का विकास रुका है। आवागमन के साधन भी ना के बराबर है और तीन ओर से अंतर राज्य सीमा से घिरे होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से भी क्षेत्र अति संवेदनशील है।पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने 1 अगस्त 1998 में मरवाही पेंड्रा गौरेला दूर होने के कारण जिला बनाने के लिए उक्त क्षेत्र का नाम राजपत्र अधिनियम में प्रकाशित किया था ल।जो कि किन्ही कारण वश पूर्ण नहीं हो पाया था।वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के चुनावी घोषणापत्र में अति आवश्यक और जरूरी क्षेत्रों को जिला बनाने के लिए घोषणा की गई है। परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मरवाही पेंड्रा गौरेला को जिला बनाना आवश्यक है।आपके द्वारा लोगों की परेशानी और क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर मरवाही पेंड्रा गौरेला जिला बनाया जाता है तो निश्चित रूप से प्रदेश के आखरी छोर में बसे क्षेत्र का विकास हो पाएगा और लोगों को शासन योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close