भूपेश ,टीएस,चरण दिलाएंगे विजय को शपथ…बाईकर करेंगे अतिथियों का स्वागत..कांग्रेसियों का भी होगा सम्मान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—ज़िला कांग्रेस कमेटी विजय केशरवानी सोमवार को ग्रामीण अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण  समारोह का आयोजन दोपहर दो बजे कांग्रेस भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के दिग्गज नेताओं समेत जिले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           कांग्रेस भवन से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कांग्रेस भवन में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। नव नियुक्त जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष भूपेश भघेल,नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री चरण दास महंत ,पूर्व सांसद करुणा शुक्ला बतौर अतिथि शिरकत करेंगी ।

                  जिला कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में ज़िले के सभी ब्लाको से 30 वरिष्ठ कांग्रेस जनो का सम्मान किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला को बिदाई दी जायेगी । युवा कांग्रेस नेताओं की बाईक टीम सभी नेताओ के स्वागत के लिए तिफरा स्थित काली मन्दिर के पास एकत्रित होंगे। दिग्गज नेताओं की पोइलिटिंग करते हुए कांग्रेस भवन पहुंचेगे।

                                   ऋषि पाण्डेय ने बताया कि नेताओं का तिफरामन्दिर चौक,महाराणा प्रताप चौक,शासकीय महाविद्यालय चौक ,राजेन्द्र नगर चौक,नेहरू चौक,कांग्रेस भवन के पास आतिशबाज़ी के साथ स्वागत किया जाएगा।

            नव नियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि सम्मान और पदभार ग्रहण समारोह में  मरवाही,गौरेला,पेंड्रा,कोटा,तखतपुर,बिल्हा,मस्तुरी, रतनपुर,बेलतरा,सहित आसपास से कांग्रेस जन बड़ी संख्या में शामिल होंगे । सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,प्रदेश प्रतिनिधि,पार्षद दल , जिला व् नगर पंचायत के प्रतिनिधि,महिला कांग्रेस,सेवा दल,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई, ब्लाक कांग्रेस,शहर कांग्रेस ,के सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्त्ता भी शामिल होंगे ।

                विजय ने कहा कि चुनाव वर्ष होने के कारण प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मेरे ऊपर विश्वास कर बड़ी जिम्मेदारी सौप  है । अपनी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पार्टी को  मजबूती प्रदान करने का प्रयास करूँगा।  एकता की सूत्र में पिरो कर आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करूँगा

close