भूपेश बघेल ने Tweet कर अधिकारियों को दी ये चेतावनी,मतगणना के दिन हमारे कार्यकर्ता कैमरा लेकर करेंगे निगरानी

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके है।जिनके नतीजे 11 दिसंबर को आ जाएंगे।पर इससे पहले पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने बुधवार को अधिकारियों को मतगणना के दिन मुख्यमंत्री न जाने की चेतावनी दी है।भूपेश बघेल ने Tweet कर कहा कि सभी अधिकारियों को मैं खुली चेतावनी देता हूं ​कि वे मतगणना के दिन मुख्यमंत्री निवास न जाएं। हमारे कार्यकर्ता कैमरा लेकर निगरानी करते रहेंगे और हम ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रेस वार्ता मे निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा था।पीसीसी चीफ ने कहा कि निर्वचन आयोग के निर्देश का पालन ना तो अधिकारी कर रहे हैं और ना ही कर्मचारी। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग में जाकर शिकायत करने पर उलटे उनके खिलाफ ही FIR दर्ज करा दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close