भूपेश बोले – अडानी को पिछले दरवाजे से छत्तीसगढ़ की कोयला खदानें दे रही BJP सरकार

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अडानी को पिछले दरवाजे से कोयला खदानें देने के लिए बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होने लिखा है कि जिस तरह से अडानी को छत्तीसगढ़ की कोयला खदानें दी गईं हैं, उससे जल्द ही अडानी एसईसीएल के सबसे बड़े कोयला कारोबारी बन जाएँगे।भूपेश बघेल ने ट्विटर पर लिखा है कि राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात की #PSU को  छत्तीसगढ़ में खदानें मिलीं MDO अडानी की कंपनियों को और अब ये राज्य बाज़ार से भी महंगे दामों पर अडानी से कोयला ख़रीद रही हैं।  अडानी तो पिछले दरवाज़े से कोयला ख़दानें देने के लिए मोदी सरकार ने MDO का रास्ता निकाला है। जिस तरह से अडानी को छत्तीसगढ़ की कोयला खदानें दी गई हैं, जल्द ही अडानी एसईसीएल के  बड़े कोयला कारोबारी हो जाएंगे। केन्द्र में यूपीए सरकार थी तो  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बड़ी चिंता थी कि केंद्र की ओर से छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव हो रहा है । खदानें अडानी को देने के बाद उनकी भेदभाव की शिकायतें ख़त्म हो गईं।

             
Join Whatsapp GroupClick Here

close