मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालय में एक-तिहाई कर्मचारियों के साथ होगा काम… कोरोना के मद्देनजर फिर GAD ने जारी किया निर्देश

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर। एक सप्ताह के लॉकडाउन के बाद कल से प्रदेश के सरकारी दफ्तर खुल जायेंगे। इस दौरान कोरोना को लेकर दुकानदारों, आमलोगों को जारी हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं GAD की तरफ से भी कार्यालयों के लिए निर्देश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक मंत्रालय व इंद्रावती भवन स्थित कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सप्ताहिक रोस्टर के मुताबिक अधिकतम एक तिहाई होगी। सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

कर्मचारियों को मंत्रालय व इंद्रावती भवन आने के लिए ज्यादा से ज्यादा निजी वाहनों का प्रयोग करने को कहा गया है। अपने आदेश में जीएडी सचिव डीडी सिंह ने बताया है कि दफ्तरों में ज्यादा से ज्यादा लोग निजी वाहनों से ही आफिस आयें, क्योंकि बस से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।

close