मंत्री ने किया वार्ड भ्रमण..अधिकारियों को लगी फटकार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

11935088_1202350816458197_3113119371886920547_nबिलासपुर—अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोगों ने आज वार्ड बैठक में निकाय मंत्री अमर अग्रवाल से शिकायत की। स्थानीय लोगों ने शहर की यातायात व्यवस्था,पानी निकासी,पेयजल और साफ सफाई व्यवस्था की लचर व्यवस्था को भी मंत्री के सामने रखा। वार्डों की बैठक में उपस्थित लोगों ने अमर अग्रवाल को बिलासपुर को स्मार्ट सिटी ग्रुप में शामिल किए जाने की बधाई भी दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

         अमर अग्रवाल ने आज एक दर्जन से अधिक वार्डों का भ्रमण किया। जगह-जगह बैठक के जरिए लोगों से संवाद भी किया। इस मौके पर मंत्री ने भाजपा नेताओं और कर्मचारियों को विकास कार्य में हीलाहवाली बर्दास्त नहीं किए जाने की बात कही।

             वार्डों की बैठक में स्थानीय लोगों ने मंत्री को बताया कि क्षेत्र में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की वजह से भारी परेशानी होती है। शिकायत सुनने के बाद अमर अग्रवाल ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को तत्काल निर्देश दिया कि अब दूबारा इस प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए ।

       नागरिकों ने पेयजल, नाली, सी.सी.रोड, साफ-सफाई और यातायात समस्या पर भी अपनी बातें रखी। लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अमर अग्रवाल ने बैठक में ही उपस्थित निगम के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समस्याओं को तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया।

अमर अग्रवाल ने आज वार्ड नम्बर 14, 15, 16, 21, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33 एवं 34 का भ्रमण किया। साथ ही प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यो के लिए 15-15 लाख रूपए एलान किया। वार्डों की बैठक में महापौर महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, रामेदव कुमावत, महेश चंद्रिकापूरे, शंकर कछवाहा, मनीष शुक्ला, विनोद सोनी, राजेश मिश्रा, रमेश जायसवाल, उमेश चंद्रकुमार समेत भाजपा पार्षद और आम नागरिक उपस्थित थे।

           अमर अग्रवाल 28 अगस्त को शहर के 11 वार्डो का भ्रमण और बैठक करेंगे।

close