मंत्री लखमा ने लगाया सनसनीखेज आरोप:नक्सली जिलों को मिलने वाले फंड में BJP शासनकाल में हुआ भ्रष्टाचार

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की सियासत में इन दिनों आरोप-प्रत्याऱोप सरगर्म है। नया आरोप कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा(Kawasi Lakhma) की तरफ से आया है। लखमा ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह(Raman Singh) पर ये आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है कि नक्सल(Naxal) इलाकों के लिए सेंट्रल से मिले फंड की मुख्यमंत्री(Chief Minister) रहते उन्होंने जमकर अफरा-तफरी की। मीडिया से बातचीत में कवासी लखमा(Kawasi Lakhma) ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह(Raman Singh) की संपत्ति की जांच की भी मांग की है।आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि रमन सिंह(Raman Singh) जब मुख्यमंत्री थे, तो उस वक्त केंद्र की UPA सरकार से नक्सल प्रभावित हर जिले के लिए 30-30 करोड़ रुपये का फंड मिलता था, लेकिन वो फंड जिलों को मिलता ही नहीं था।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

छोटे से छोटे जिले के लिए 30-30 करोड़ की राशि विकास के लिए दी जाती थी। लेकिन उन पैसों का भाजपा की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार किया गया।कवासी लखमा(Kawasi Lakhma) ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह(Raman Singh) की संपत्ति की जांच की मांग की है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel) से इस पूरे प्रकरण में जांच की मांग की है।

close