मतगणना की तैयारी : अटल श्रीवास्तव बोले – हर एक टेबल पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर।23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मतगणना एजेन्ट को लेकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी अटल श्रीवास्तव ने वरिष्ठ कांग्रेस जनो से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की और सभी ब्लाक अध्यक्षों से जिला शहर अध्यक्ष से चर्चा कर मतगणना एजेन्ट बनाने की प्रक्रिया को पूरा कराया। कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं की सूची विधानसभा वार जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दी गयी है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण ने बताया कि सभी विधानसभावार पूरी जानकारियाॅ एकत्रित कर ली गयी है। 17c फार्म प्राप्त हो चुके है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Whatsapp GroupJoin

मतगणना अभिकर्ताओं का चयन वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों से सलाह कर बना ली गयी है। आज बैठक कर सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर लिया गया है। प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव द्वारा दिये गये निर्देशो को सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया।

आज की बैठक में प्रदेश सचिव महेष दुबे, विभोर सिंह, अरूण सिंह चैहान, प्रमोद नायक, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, नेता प्रतिपक्ष शेख नजरूद्दीन, ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन, विनोद साहू, अजय यादव, अमित यादव, जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह बाटू, लक्की यादव, राजू खटिक, धर्मेश शर्मा, राकेश सिंह, सुधांशु मिश्रा, किसान कांग्रेस के सुनील शुक्ला, चन्द्र प्रदीप वाजपेयी, निर्मल मानिकपुरी, मनोज , सूर्यमणी मिश्रा, विनोद कछवाहा, अजय षर्मा, उपस्थित थे।

वहीं शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने सभी लोगो से दूरभाष से चर्चा कर फोटो आधार कार्ड आदि प्राप्त कर फार्म बनाने का कार्य अपने देख-रेख में पूर्ण कराया।

प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि प्रदेष कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा मतगणना के पूर्व की तेैयारी, मतगणना के दौरान ध्यान रखने वाले प्रमुख बिन्दु और मतगणना के दौरान आपत्ति करने का फार्म तैयार रखने हेतु टेªनिंग दी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस विधि प्रकोष्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। विधि प्रकोश्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की यादव ने इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है।

वहीं कांग्र्रेस का डाटा एनालिसिस विभाग आईटी सेल और मीडिया सेल मतगणना स्थल के बाहर उपस्थिर रहकर प्रदेश कांग्रेस से सीधे जुडे रहेंगे। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 21/05/2019 को मतगणना ऐजेन्टो को विधिवत प्रदेश कांग्रेस के निर्देशो से अवगत कराने हेतु बैठक की जायेगी जिसमें सासंद प्रत्याशी के साथ विधायक शैलेश पाण्डेय श्रीमती रश्मि सिंह जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, नरेन्द्र बोलर उपस्थित रहेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close