मतगणना के दिन बंद रहेंगी मदिरा दुकानें…कलेक्टर का आदेश…आदेश पर सख्ती से होगी कार्रवाई…18 को भी ड्राय डे

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— मतगणना के दौरान जिले में अमन शांति बरकरार रखने के साथ किसी अप्रिय स्थिति ना बने। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 11 दिसम्बर को शहर में ड्राय डे का एलान किया है। 11 दिसम्बर मतगणना दिवस के दिन बिलासपुर शहर की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। क्रय विक्रय पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

               जिला प्रशासन प्रमुख कलेक्टर पी.दयानन्द ने एक आदेश जारी कर 11 दिसम्बर को जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा दुकानों को बन्द रखने का आदेश दिया है। कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहर की सेंदरी, छोटीकोनी, बिरकोना, बंधवापारा, सरकण्डा, चांटीडीह, लिंगियाडीह, चांटीडीह सब्जीमण्डी, मधुबन, वंसुधरा नगर रिंगरोड नं. 2, व्यापार विहार, लिंक रोड, पुराना बस स्टैण्ड, चुचुहियापारा और तोरवा स्थित मदिरा दुकानें 11 सितम्बर को बंद रहेंगी।

              कलेक्टर ने आदेश दिया है कि विदेशी मदिरा दुकान सेंदरी, सरकण्डा, लिंगियाडीह, चांटीडीह सब्जीमण्डी, मधुबन, वसुंधरा नगर रिंगरोड नं.2, व्यापार विहार, लिंक रोड, पुराना बस स्टैण्ड, चुचुहियापारा और प्रीमियम शाॅप और एफएल-3 हाॅटल रेड चिल्ली हॉटल बार, गोल्डन बार, होटल आनंदा इम्पीरियल बार, होटल के.जी.एन. शिवा बार, हॉटल आनंद विनीत बार, हॉटल सूर्या तारा बार, हॉटल नटराज पाली बार, होटल हैवन्स पार्क वाईब्स बार, होटल इमेराल्ड सफायर बार, 3 स्टार होटल ईस्ट पार्क अर्सेनल बार को मतगणना के दौरान बंद रखा जाएगा।आदेश की नाफरमानी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

बाबा घासीदास जयंती पर ड्राय डे

              गुरूघासीदास जयंती के दिन जिले की सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी। 18 दिसंबर 2018 को बाबा गुरूघासीदास की जयंती है। 18 दिसम्बर को जिले की मदिरा दुकानों से पूरी तरह शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानों को 18 दिसम्बर को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया है।

close