मतदाता जागरूकताः कलेक्टर की अगुवाई में निकली मशाल रैली

Chief Editor
2 Min Read
जशपुरनगर ।  जश्न -ए-जशपुर सेलेबे्रटिंग डेमोक्रेसी के बैनर तले मतदाता जागरूकता के लिए मंगलवार की संध्या  कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राजेन्द्र कटारा, वनमण्डालधिकारी  कृष्णा जाधव की अगुवाई में जशपुर नगर में विशाल मशाल रैली निकली।
मशाल रैली में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख एवं शिक्षक गण,नागरिक, स्वंयसेवी, समाज सेवी, संस्थाओं के पदाधिकारी, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं, सीआरपीएफ के जवान, महाविद्यालयों के छात्र, पोस्ट  विद्यार्थी खेल एवं युवा संगठनों के पदाधिकारी तथा गणमान्य नागरिकों ने स्व-स्फूर्त रैली में हिस्सा लिया। यह रैली शहर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक से शुरू होकर बालाजी मंदिर, महाराजा चौक होते हुए बस स्टैण्ड पहुंची। इस दौरान मशाल रैली में शामिल लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा जनसामान्य को मतदान का संदेश देने के लिए लगाए गए प्रेरक नारों जैसे वोट देने जाना है-अपना फर्ज निभाना, सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, 23 अप्रैल की भोर-चलो मतदान केन्द्र की ओर, 23 अप्रैल की बिहान-करेंगे मतदान, घर-घर संदेश पहुंचाना है-वोट देने जाना है, शत् प्रतिशत् मतदान बनेंगा-जषपुर का अभिमान जैसे प्रेरक नारों से जशपुर शहर की पूरी फिजां गुंजायमान हो उठी।
मशाल रैली जैसे ही बस स्टैण्ड पहुंची वहां पर बड़ी संख्या में मौजूद दुकानदार, ठेले-खोमचे चलाने वाले, कारोबारी एवं यात्रीगण भी इसमें शामिल हुए। कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरगसागर ने इस अवसर पर लोगों सेे बिना किसी डर भय एवं प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई। एडीएम  आई.एल.ठाकुर, एसडीएम  विजेन्द्र पाटले, संकल्प के प्राचार्य  विनोद गुप्ता मुख्य नगरपालिका अधिकारी  बुनकर  ने मशाल रैली को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का आभार जताया।

 

 


close