मतदान दल की वापसी के समय बस हादसे में घायल हुए कर्मचारी अपने खर्च से निजी अस्पताल में करा रहे इलाज,निर्वाचन आयोग से राशि देने की मांग

Shri Mi
5 Min Read

जांजगीर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने ठाकुर राम सिंह आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग को ज्ञापन मेल करके तथा दूरभाष से चर्चा करके बताया कि अपोलो में खुद के खर्चे से घायल कर्मचारी इलाज करा रहे है।घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मांग की है कि सक्ती में मतदान दल वापसी के समय बस के दर्घटना ग्रस्त होने के कारण घायल मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को इलाज हेतु पर्याप्त राशि तत्काल मुहैया कराया जावे।जिस पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा है कि सभी घायल कर्मचारियों को राशि उपलब्ध कराया जाएगा ताकि बेहतर इलाज हो सके।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसोसिएशन ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को अपोलो बिलासपुर रिफर किया गया है जहां उन्हें खुद के खर्चे से इलाज कराना पड़ रहा है।दर्घटना ग्रस्त बस में सवार सभी मतदान अधिकारी व कर्मचारी की रिटर्निंग आफिसर से जानकारी लेकर हॉस्पिटल में व घर जाने के बाद भी उपचार में हुए खर्चे की राशि तत्काल दिया जावे।

पंचायत निर्वाचन ब्लाक सक्ती के मतदान दल के वापसी के समय बस के दर्घटना ग्रस्त होने पर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संकट की घडिय़ों में आवश्यक सहयोग करने में सहभागिता निभाई है।सक्ती हॉस्पिटल में दर्घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा व सक्ती ब्लाक से ब्लाक अध्यक्ष से महेन्द्र राठौर, महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, लितेन दुबे, शैलेश देवांगन, प्रकाश राठौर, अजय कटकवार सहित शासकीय चिकित्सालय सक्ती में उपस्थित रहकर मदद पहुचाई।

जिला अस्पताल से दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल जांजगीर रात्रि दो बजे से घायल साथियों विमल पाटले, धनेश्वर कश्यप व्याख्याता सिवनी चाम्पा सुरेन्द्र सिह डहरिया व्याख्याता कुरमा, नारायण सिंह शिक्षक, तिलक वर्मन शिक्षक विरगहनी, कपूर दास महंत कोटवार,महेतर दास कोटवार सिवनी भर्ती है के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन व टीचर्स एसोसिएशन के बलौदा ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुरूद्वान ने उपस्थित रहकर सहयोग करने पहुंचे।

अपोलो हॉस्पिटल में बीईओ व एबीईओ के साथ अपोलो हॉस्पिटल पहुँच कर गम्भीर रूप से घायल कर्मचारियों से मुलाकत करके छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला जांजगीर के जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि रामप्रसाद भारद्वाज संकुल समन्वयक पंतोरा, कमर व पैर का ऑपरेशन हुआ है।अभी 2 लाख जमा कर चुके है, व isu में भर्ती है, आगे भी राशि की आवश्यकता है।

दिलमोहन जैन प्रधान पाठक झपेली, की पसली टूट गई है, पैर में फेक्चर है हार्ट की समस्या है। 80 हजार जमा कर चुके है। ऑपरेशन होना है। सुरेश देवांगन, एल बी संवर्ग ब्याख्याता हाई स्कूल डोंगरी का कालर बोन टूट गया है, बाए हाथ मे पट्टी लगी है, पीठ व छाती में चोट है, 20 हजार जमा कर चुके है।अशोक तिवारी,CAC सिवनिनक एक हाथ टूट गया है।

विमल जैन,सहायक शिक्षक नाक व मुह के बीच डेमेज हुआ है, खून बहुत अधिक बह गया है, 35 हजार जमा कर चके है, ऑपरेशन होना है।उमाशंकर रोहिदास लाइफ केयर बिलासपुर में एडमिट है।

कलेक्टर जांजगीर जे पी पाठक व एडीएम मोनिका प्रधान के बलौदा पहुचने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक बलौदा के पदाधिकारियों ने अपोलो हॉस्पिटल में हो रहे खर्च व दवाई की रसीद, हॉस्पिटल की फीस सहित संभावित खर्चे की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंप कर अपोलो व अन्य अस्पताल में एडमिट कर्मचारियों के इलाज के लिए तत्काल राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, बलौदा ब्लाक अध्यक्ष अनिल शर्मा, रामरतन मिलन, अनिल देवांगन, नटराज साहू, अजय दास मानिकपुरी, खगेश्वर भारद्वाज, रामनारायण बंजारे, हरिप्रसाद कुर्रे, मनोज धृतलहरे, राजेश थवाईत, पुरुषोत्तम कश्यप, शामिल थे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला शाखा जांजगीर चाम्पा द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के एस तोमर से मतदान दल के घायल कर्मचारी – अधिकारी के इलाज के लिए राशि उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक पहल करने का मांग किया गया, तथा जिला अस्पताल पहुँचकर इलाज की समुचित जानकारी लिया गया।जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर्स एसोसिएशन को बताया कि संचालक डीपीआई को 10 लाख की राशि प्रदान करने की मांग की है।प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह,जिला सचिव बोधी राम साहू,जिला संयोजक विजय प्रधान,जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धिरहि,आशीष सिंह जिला परीवेक्षक,जिला महासचिव मनमोहन गोड,जिला सहसचिव रामविलास डाहरे सामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close