मतदान दल को लेकर जा रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई…. मतदान दल के एक शिक्षक की मौत…. 5 गंभीर

Chief Editor
2 Min Read

वाड्रफनगर (आयुश गुप्ता) । बलरामपुर जिले के लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी को लेकर रवाना हुई स्कार्पियो वाहन के पेड़ में टकरा जाने से गंभीर हादसा हो गया है ।  इस हादसे में एक शिक्षक मतदान कर्मी की मौत हो चुकी है  । जिनका नाम गणेश कुमार बताया गया है। वहीं ड्राइवर सहित अन्य मतदान दल गंभीर रूप से चोट लगी है ।  जिन्हें प्राथमिक उपचार वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

ज्ञात हो कि सरगुजा संसदीय सीट का चुनाव 23 अप्रैल को होना है  । इसके लिए बलरामपुर जिले से मतदान दल को सामग्री के साथ वाहनों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया गया था ।  बलरामपुर से निकली स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीसी 5544 जो कि मतदान केंद्र क्रमांक 51 लोधी में चुनाव संपन्न कराने के लिए जा रही थी ।  यह स्कॉर्पियो करमडीहा स्याही मोड़ के पास पेड़ से जा टकराई ।  जिसमें ड्राइवर के पैर एवं हाथ टूट गए हैं ।  वहीं सामने की सीट पर बैठे मतदान कर्मी शिक्षक को गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी है ।  घायल कर्मचारियों को 108 संजीवनी की मदद से वाड्रफनगर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया  ।  जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है   । घटना में डाईवर विनोद माझी को गंभीर चोट लगी है ।  उसे भी अम्बिकापुर भेजा गया है   । घटनास्थल पर बसन्तपुर पुलिस एवं वाड्रफनगर पुलिस चौकी की टीम पहुंच गई है   । साथ ही घायल शिक्षकों की पहचान नहीं हो पा रही है  । हादसे में जिस शिक्षक की मौत हुई है, उनका नाम गणेश कुमार बताया गया है । समाचार लिखे जाने तक घायलों के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है  । घटना को लेकर लोगों में शोक का वातावरण है ।

close