मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह बारिश, खेतों में खड़ी फसल – किसान चिंतित

Shri Mi
2 Min Read
Chhattisgarh,रायपुर,बिलासपुर,प्रदेश,हिस्सों, भारी बारिश,मौसम विभाग,प्रशासन ,अलर्ट,Mumbai Heavy Rains Latest Update,Heavy Rain, Tamil Nadu, Puducherry, Kerala, South Interior Karnataka, Lakshwadeep, Andaman Nicobar Islands,

भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम के बदले मिजाज के बीच आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश हुयी, जिसके चलते मौसम में ठंडक घुल गयी। वहीं, इस बेमौसम बारिश के कारण रवी की फसलाें को भी काफी नुकसान पहुंचा है।मिली जानकरी अनुसार दक्षिण गुजरात से लेकर कर्नाटक तक एक ‘ट्रफ’ लाइन बनी है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी आ रही है। वहीं, दो पश्चिमी विक्षोभ हैं, जिसके प्रभाव से आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश हुयी। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पश्चिमी मध्यप्रदेश में है। सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के अनुसार जिले में सुबह अचानक आसमान में बादल छा गए और बिजली की गडगडहाट के साथ बारिश हुयी। दिनभर में 10.4 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। वहीं, मार्च माह में अब तक 11.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। जिले के अन्य स्थानों से भी बारिश के समाचार मिले हैं। जिससे खेतों में खडी फसलों को लेकर किसानों को चिंता सताने लगी है। वही पिछलें दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था।

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में 01 जून से 27 मार्च 2020 तक 1850.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 792.4 मिलीमीटर अधिक है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1327.5 मिलीमीटर है।अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 01 जून से 27 मार्च 2020 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 1921.2 मिलीमीटर, गैरतगंज में 2110.8, बेगमगंज में 2236, सिलवानी में 2030.5, गौहरगंज में 1583, बरेली में 1574.2, उदयपुरा में 1938.7, बाड़ी में 1530.5 मिलीमीटर और वर्षामापी केन्द्र सुल्तानपुर में 1724.8 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close