मध्यप्रदेश मे अब “शिवराज”,रात 9 बजे होगा शपथ ग्रहण,राजभवन से सीधे जाएंगे वल्लभ भवन,कोरोना को लेकर देंगे महत्वपूर्ण निर्देश

Shri Mi
2 Min Read
Shivraj Singh Chauhan, Tiger Zinda Hai, Budhani, Tiger Is Still Alive, Kamalnath, Madhya Pradesh,

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज देर शाम यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता औपचारिक तौर पर सर्वसम्मति से चुना गया।वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण सिंह ने श्री चौहान के नेता चुने जाने घोषणा की। विधायक दल का नेता औपचारिक तौर पर चुने जाने के साथ ही यह तय हो गया कि श्री चौहान ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।बैठक में श्री चौहान को नेता बनाने का प्रस्ताव श्री गोपाल भार्गव ने किया। इसका अनुमोदन श्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य भाजपा विधायकों ने किया। इस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय पर्यवेक्षक ने मुहर लगा दी। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं राजभवन में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी भी पूरी हो गयी हैं। श्री चौहान रात्रि में लगभग नौ बजे सादे, लेकिन गरिमामय समारोह में राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।विधायक दल की बैठक में श्री चौहान के अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा एक सौ से अधिक पार्टी विधायक मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close